फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सूरजकुंड में भविष्य में मेलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे सूरजकुंड की ख्याति और भी अधिक प्रसिद्ध होगी। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मोहर लाल ने दीवाली मेले के समापन समारोह में यह उद्गगार व्यक्त किए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश सरकार एवं पर्यटन विभाग को मेले के सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि उनकी केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सूरजकुंड को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इस पर के केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने भविष्य में सूरजकुंड में और भी मेले आयोजित करने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि करीब पांच वर्ष बतौर मुख्यमंत्री रहते सूरजकुंड में दीवाली मेले का विचार किया था और वर्ष 2023 में उस विचार पर काम किया और प्रथम दीवाली मेले का सफल आयोजन किया। आत्मनिर...