संभल, अक्टूबर 28 -- संभल। शहर के प्राचीन सूरजकुंड मंदिर में सोमवार को परिक्रमा फेरी लगाई गई। परिक्रमा फेरी के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। हाथों में पूजा की थाल लिए भक्तों ने मंदिर परिसर की विधिवत परिक्रमा की और महादेव की आराधना में लीन हो गए। पूरे दिन मंदिर में घंटा-घड़ियाल और हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज बनी रही। इस दौरान लगे मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी करने के साथ चाट टिक्की पकौड़े व झूले का भी आनंद उठाया। श्रीवंश गोपाल तीर्थ से 24 कोसीय परिक्रमा फेरी के अगले शहर के सूरजकुंड मंदिर में परिक्रमा फेरी का आयोजन किया जाता है। सोमवार को मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर परिक्रमा फेरी लगाई। उसके बाद में भक्तों ने भगवान शिव की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर परिवार के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की।...