फरीदाबाद, अगस्त 30 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सूरजकुंड-पाली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास शनिवार तड़के अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस और वन्यजीव विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद वाहन समेत फरार आरोपी को तलाशने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। सूरजकुंड-पाली मार्ग से कुछ दूरी पर सैनिक कॉलोनी है। बताया जा रहा है कि सुबह में काफी संख्या में लोग सैर करने के लिए अपने घर से निकले थे। उन्होंने हनुमान मंदिर के पास बीच सड़क पर एक तेंदुए को पड़ा देखा। एक पल के लिए लोगों की सांसें अटक गईं और वह भागने लगे। उन्हें लगा कि बीच सड़क तेंदुआ सो रहा है। लोग कुछ दूर जाकर खड़े हो गए और उसपर नजर रखने लगे। कुछ देर तक तेंदुए में कोई...