मेरठ, जुलाई 19 -- सूरजकुंड पर कई दबंगों ने एक युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर भगदड़ मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और दबंगों की तलाश शुरू कर दी है। मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी सागर सूरजकुंड क्षेत्र में एक फैक्ट्री में जॉब करता है। शुक्रवार को सागर फैक्ट्री में काम कर रहा था तभी उसी के गांव का रहने वाला गगन पांच लोगों को लेकर फैक्ट्री पर पहुंचा। उसने सागर को फोन कर बाहर बुलाया और सागर के बाहर आते ही गगन ने सागर पर हमला कर दिया। सागर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे वहां भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देख दबंग फरार हो गए। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला का कहना है कि हमलावारों के खिलाफ...