मेरठ, अक्टूबर 2 -- मेरठ। दशहरा पर सूरजकुंड के पास लगने वाले मेले में ठेला लगवाने को लेकर भाजपा के दो पार्षदों में विवाद हो गया। दोनों के समर्थकों में मारपीट और हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पार्षद उत्तम सैनी समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। इस पर उत्तम सैनी के समर्थक भड़क गए और उन्होंने थाने में जमकर हंगामा किया। उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई। हालांकि थाने पहुंचे भाजपा विधायक, महापौर और महानगर अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। तीन घंटे तक सिविल लाइन थाने में अराजकता का माहौल रहा। वार्ड 58 के पार्षद एडवोकेट सुमित शर्मा का आरोप है कि वार्ड 44 से भाजपा पार्षद उत्तम सैनी पिछले कई दिनों से उनके वार्ड के सूरजकुंड इलाके में खाने-पीने के ठेले लगाने वाले दूसरे समुदाय के लोगों को ...