गोरखपुर, सितम्बर 25 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर के वार्ड संख्या 58 सूरजकुंड धामनगर में चल रहे 4200 मीटर लंबे आरसीसी नाला निर्माण कार्य ने स्थानीय नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नाला निर्माण के दौरान दुर्गा मंदिर सिंधारीपुर ट्यूबवेल से जुड़ी जलापूर्ति पाइप लाइन बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है, जिससे पिछले 48 घंटे से 150 से अधिक घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बाधित है। जलकल विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था तो की है, लेकिन जनजीवन अभी भी प्रभावित है। बुधवार को जलकल महाप्रबंधक के निरीक्षण के बाद 180 मीटर में नई पीवीसी पाइप लाइन नए स्थान पर डाली जा रही है। उम्मीद है कि गुरुवार शाम तक आपूर्ति बहाल हो जाएगी। फिलहाल जलापूर्ति के लिए पानी के टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं। सूरजकुण्ड सब्जी मंडी से निरंकारी भवन और मदरसा से होते हुए सुपर ड्राई क्लीनर...