फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- फरीदाबाद , वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा सूरजकुंड में दीवाली मेले का आगाज दो अक्तूबर से होगा। मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है। मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। मेले के 467 स्टॉल बुक हो चुके हैं और लगातार लोग रुझान दिखा रहे हैं। पर्यटकों की सुरक्षा के लिहाज से मेला परिसर को पांच जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में सुरक्षा का कड़ा पहरा होगा। द्वितीय दीवाली मेला मेड इन इंडिया पर आधारित होगा। मेले में मिलने वाली सभी वस्तुएं स्वदेशी होंगी। इसके अलावा मेला परिसर दीवाली की तरह रोशनी से सजाया जाएगा। वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। बुक हो चुकी स्टॉल में आर्ट एवं कल्चर, बुटीक, होम डेकोर, सजावटी सामान जैसे लाइट, दीया, कैंडल्स, टेराकोटा, फूड स्टॉल, गि...