गोरखपुर, जुलाई 31 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता तिवारीपुर थाना क्षेत्र में सूरजकुंड ओवरब्रिज पर मंगलवार शाम चाइनीज मांझे से एक युवक की गर्दन पर गहरा घाव हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत में युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके गर्दन पर कई टांके लगे हैं। हाल के दिनों में यह दूसरी घटना है। हाल ही में नौकायन के पास एक अधिवक्ता भी मांझे से घायल हो गए थे। जानकारी के मुताबिक, तिवारीपुर के रहने वाले 25 वर्षीय अमित गुप्ता मंगलवार को अपनी मां के साथ किसी काम से गए थे। वह सूरजकुंड ओवरब्रिज के रास्ते बाइक से मां को लेकर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक चाइनीज मांझा आ गया, जिससे उनके गर्दन पर गहरे घाव हो गए। वह बाइक लेकर अचानक गिर गए और मां भी चोटिल ह...