गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता सूरजकुण्डधाम नगर में नाला निर्माण कर रहे नगर निगम ने ठेकेदार ने 300 से अधिक घरों के हाउस कनेक्शन और सीवेज चेम्बर क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। परेशान मोहल्लवासी नगर निगम ठेकेदार और जल निगम नगरीय के इंजीनियर को कॉल कर हाउस कनेक्शन की मरम्मत की मांग कर रहे तो कुछ 1500 से 2000 रुपये खर्च कर स्वयं कनेक्शन करा रहे हैं। स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए पार्षद जुबेर अहमद ने भी नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता और जलनिगम के अधिशासी अभियंता से क्षतिग्रस्त हाउस कनेक्शन के निर्माण की मांग की है। वार्ड में नगर निगम दरियाचक से सूरजकुण्ड तक 4 किलोमीटर लम्बाई में तकरीबन 04 करोड़ से आरसीसी नाली का निर्माण कर रहा है। इस निर्माण के कारण दरियाचक, पथरकट्ट समेत कई मोहल्लों में 300 से अधिक हाउस कनेक्शन और कई चेम्बर क्षतिग्र...