फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली की वादियों में शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियां जोरों पर है। इस बार पर्यटकों को थीम राज्य उत्तर प्रदेश के लखनऊ की चिकनकारी कढ़ाई, बनारसी रेशम की साड़ियां, भदोही की कालीन बुनाई, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन और फिरोजाबाद की कांच के उत्पाद खरीद सकेंगे। मेले में पहुंचने वले पर्यटकों को थीम राज्यों के स्टॉल ढूंढने में परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग जोन में स्टॉल आवंटित किए जाएंगे। इस बार अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का थीम राज्य उत्तर प्रदेश के अलावा मेघालय को भी बनाया गया है। वहीं, मिस्त्र को पार्टनर कंट्री नियुक्त किया गया। मुख्य एवं छोटी चौपाल पर उत्तर प्रदेश व मेघालय के अलावा मिस्त्र के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। साथ ही दोनो थीम राज्यों ...