मुंगेर, फरवरी 24 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर प्रखंड के इटहरी पंचायत स्थित शिव टोला इंग्लिश परिसर में प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयेाजित आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने की, तथा संचालन प्रखंड युवा अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने किया। बैठक में सर्वप्रथम सूरज कुमार को पंचायत अध्यक्ष पद पर, प्रेमजीत कुमार को प्रखंड उपाध्यक्ष व श्रवण कुमार को माला पहनाकर जदयू की शपथ के साथ साथ जिम्मेदारियां सौंपी गयीं। मौके पर मुनीलाल मंडल ने कहा कि सूबे के सीएम नीतीश कुमार और सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की अगुवाई में बिहार तरक्की की राह पर है। पार्टी अपने उद्देश्य के प्रति सजग है। पार्टी की संगठनात्मक मजबूती के लिए हर गांव व कस्बा में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भागलपुर के हवा...