खगडि़या, जून 16 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि सूबे सहित जिले में अब भीषण गर्मी से राहत होगी। जी हां, बिहार राज्य में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगमन की अनुकूल परिस्थिति बनी है। साथ ही मौसम में बदलाव से मेघगर्जन व वज्रपात की चेतावनी दी गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के वैज्ञानिक ने पूर्वानुमान में कहा कि अगले चार पांच दिनों में बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रवेश के लिए परिस्थिति अनुकूल बन रही है। मानसून के आगमन के दौरान वातावरण में बढ़ी हुई नमी, निम्न स्तर पर पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का सम्मिश्रण व तापमान के उच्च स्तर 30 से 40 डिग्री के कारण तीव्र मेघगर्जन, वज्रपात के साथ तेज आंधी की भी संभावना बन रही है। इस स्थितियों को देखते हुए राज्य के अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर तेज आंधी और वज्रपात की संभावना है। ऐसे में लोग...