पटना, अगस्त 20 -- ग्रामीण कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना (एमएमजीएसवाय) के अंतर्गत राज्य में अब तक 40 हजार 893 किमी से भी अधिक सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया है। विभाग ने 49 हजार, 541.7 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य तय किया है। यानी लक्ष्य का 80 प्रतिशत से भी अधिक निर्माण कार्य पूरा हो गया है। बुधवार को विभाग के अनुसार, राज्य के 24 हजार से भी अधिक गांवों को पक्की सड़कों की सौगात मिली है। चूंकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 500 तक की आबादी वाले टोलों को ही शामिल लिया जा सकता है। इसलिए इससे छोटी आबादी वाले टोलों को संपर्कता देने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की शुरुआत वर्ष 2013 में की गई थी। इस योजना के तहत 49 हजार, 541.309 किमी लंबाई की कुल 33 हजार 618 किमी सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चु...