पटना, दिसम्बर 2 -- बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों की कुल 16,174 सड़कों की मरम्मत की गई। इसकी लम्बाई 40,265.56 किलोमीटर है। इनमें अब तक 15,589 सड़कों यानी 37,589.25 किलोमीटर की मरम्मत की जा चुकी है। मंगलवार को विभाग के अनुसार, अनुरक्षण नीति का उद्देश्य केवल ग्रामीण सड़कों का निर्माण करना ही नहीं, बल्कि उन्हें लंबे समय तक दुरुस्त रखना भी है। इसके तहत राज्य की ग्रामीण सड़कों और पुलों का नियमित रखरखाव किया जा रहा है। सड़कों की मरम्मत के मामले में पूर्वी चंपारण सबसे आगे है। यहां चयनित कुल 957 सड़कों में 918 की मरम्मत हो चुकी है। इसकी कुल लम्बाई 2,392.68 किलोमीटर है। दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है। यहां की 718 सड़कों में 694 की मरम्मत हो चुकी है। मुजफ्फरपुर में 1861.53 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य था। ...