मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ जेल रोड स्थित सपा जिला कार्यालय में रविवार को समारोह का आयोजन किया। सम्मेलन में 2027 में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। कहा कि मिशन-2027 फतह करके सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे। समारोह की अध्यक्षता डॉ. वेद प्रकाश शर्मा ने और संचालन जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह ने किया। मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय सचिव अंकित शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी रहे। वक्ताओं ने कहा पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पीडीए के जननायक अखिलेश यादव की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। कहा कि 2027 में सूबे से भाजपा को जनता सत्ता से बेदखल करके सपा (इंडिया गठबंधन) को सत्ता की चॉबी सौंपेगी। सपा के राष्ट्रीय सचिव अंकित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि समारोह में ब्राह्मण समाज के करीब 170 लोगों ने सपा की सदस्यत...