मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे में साफ-सफाई के लिए दशहरा से छठ तक जिलों में विशेष केंद्र बनेंगे। रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकल के लिए आरआरआर सेंटर बनाए जाएंगे। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसका निर्देश दिया है। नगर निकायों को इसका जिम्मा मिला है। जिले समेत पूरे प्रदेश में अगले 2 अक्टूबर तक स्वच्छ दशहरा कार्यक्रम चलेगा। पूजा समितियों के साथ समन्वय कर साफ-सफाई का काम कराया जाएगा। आरआरआर सेंटर के माध्यम से घरों से निकलने वाला पुराना सामान इकठ्ठा कर जरूरतमंदों को देने लायक बनाया जाएगा। स्कूली बच्चों का भी इसमें सहयोग लिया जाएगा। इसे लेकर सभी डीईओ को स्कूली बच्चों को जोड़ने का आदेश दिया गया है। प्रशासन तीन बेहतर पूजा पंडालों को 10 हजार तक की राशि से सम्मानित करेगा। नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर निदेशक ने सभी नगर निगम ...