मोतिहारी, अगस्त 4 -- केसरिया, निसं। केसरिया के सुंदरापुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में महेश्वर सिंह फाउंडेशन व वीआईपी द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप का उद्घाटन वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, एम एल सी महेश्वर सिंह, वी आईपी के प्रदेश सचिव वरुण विजय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर वी आई पी सुप्रीमों ने कहा कि बिहार में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था का स्तर निचले पैदान पर है। व्यवस्था परिवर्तन समय की मांग है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर आने वाले समय में पंचायत स्तर पर शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। वहीं विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने कहा कि हर बार व्यवस्था परिवर्तन हुआ है। आज भी व्यवस्था परिवर्तन का समय आ गया है। मुकेश सहनी व तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगे बढ़कर नया बिहार बनाना है। सभ...