सीवान, मई 24 -- दरौंदा, एक संवाददाता। बिहार में सम्पूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज सीवान पहुंचे। जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रशांत किशोर ने सिसवन स्थित महेंद्रनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। जनसभा स्थल पर पहुंचने के दौरान प्रशांत किशोर का जिले के नोनीया पट्टी बघौना, सिसवन बाजार, चैनपुर बाजार, हसनपुरा बाजार, कर्मासी बाजार, अरजल बाजार, हरसर बाजार, दारौंदा बाजार, महराजगंज बाजार, राजेंद्र चौक, जिगवारा बाजार, पथेरा, कोरीगांव, मोराखास बाजार, बिमल चौक, चकबिरधी बाजार, भगवानपुर हाट बाजार आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। प्रशांत किशोर ने हसनपुरा प्रखंड स्थित मज़ार पर चादर चढ़ाई और बिहार बिहार की बेहतरी के लिए दुआ मांगी। दरौंधा बाजार...