खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले मेंबिहार के मानचित्र पर पहले स्थान पर रहेगा। यह बातें नवनिर्वाचित सदर विधायक बबलू मंडल ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा कार्यालय में सोमावर को आयोजित सम्मान समारोह के दौरान अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य मूलभुत सुविधाओं को और भी बेहतर बनाया जाएगा।हर स्तर से विकास कार्यों का क्रियान्वन किया जाएगा। इधर राष्ट्रीय लोक मोर्चा ज़िला कार्यालय कृष्णा कुंज में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में विधायक बबलू मंडल का अभिनंदन करते हुए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पार्टी पदाधिकिारयों ने कहा कि एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार पूरी बहुमत के साथ आई है। विकास की रफ्तार तेज होगी। मौके पर पार्टी के प्रदेश...