सीवान, अप्रैल 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 धान अधिप्राप्ति के दौरान पैक्स व व्यापार मंडलों द्वारा धान की खरीदारी 15 फरवरी को ही समाप्त हो गई। इसके बाद से खरीदे गए धान को टैग किए गए मिलों से कुटाई करा आपूर्ति का कार्य चल रहा है। इसके लिए भी विभाग की ओर से समय सीमा निर्धारित है। इसके अंदर धान की खरीदारी करने वाले पैक्स व व्यापार मंडल को चावल की अपूर्ति हर हाल में कर देनी होगी। अन्यथा समितियों के साथ-साथ संबंधित प्रखंड के बीसीओ इसके लिए जिम्मेवार होंगे। पिछले दिनों जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में नौ अप्रैल को जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई थी। इसमें जिलाधिकारी ने चावल आपूर्ति में जिले राज्य में निचले पायदान पर देख नाराजगी व्यक्त थी। इसके बाद से आनन-फानन में सीएमआर को जल्द से जल्द राज्...