पटना, जुलाई 5 -- सूबे में ब्लैक स्पॉट को ठीक करने की गति धीमी है। सड़कों में आई तकनीकी खराबियों (ब्लैक स्पॉट) का निबटारा ससमय नहीं हो पा रहा है। इस कारण पटना सहित पूरे बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। साल-दर-साल सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। राज्य में अब भी सैकड़ों चिह्नित ब्लैक स्पॉट की खराबी को स्थाई तौर पर दुरुस्त नहीं किया जा सका है। परिवहन विभाग के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 449 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए। इन सभी जगहों पर स्थायी तौर पर सड़कों की तकनीकी खराबियों को दूर करना था, लेकिन एनएचएआई ने सभी 449 स्थानों पर अस्थायी तौर पर खराबियों को दूर करने की कोशिश की। मात्र 59 स्थानों पर ही वृहद स्तर पर काम हुए, जबकि 68 स्थानों पर सड़कों में सुधार की कार्रवाई अभी जारी है। बाकी ब्लैक स्पॉट को क...