सीवान, नवम्बर 27 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। सूबे के स्वास्थ्य व विधि मंत्री सह सीवान विधायक मंगल पांडेय ने कहा है कि सूबे में 400 बेड का अत्याधुनिक हड्डी रोग अस्पताल स्थापित किया जाएगा, जो पूरे बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। इससे हड्डी रोग से जूझ रहे मरीजों को अत्याधुनिक इलाज की सुविधा राज्य में ही मिल सकेगी। उन्होंने यह घोषणा बुधवार को सदर विधानसभा के रोहड़ा, जोगापुर, मुसेहरी, जलपुरवा, ज्ञानी मोड़, मालिक टोला सहित कई इलाकों में मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के दौरान आयोजित सभा में की। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद और सहयोग के कारण ही आज बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने तथा युवाओं के लिए व्यापक रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य शुरू ...