मेरठ, अक्टूबर 17 -- आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के चीफ, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आजादी मांगने से नहीं बल्कि छीनने से मिलती है। क्रांतिधरा मेरठ इसकी गवाह है। आजादी के लिए बलिदान देना पड़ा। देश ने एकजुटता से लड़ाई लड़ी तभी अंग्रेजों से आजादी मिली थी। मौजूदा हालात और दौर पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सूबे में हालात और दौर बदलेगा। सत्ता परिवर्तन होगा। आमजनता की अपनी सरकार बनेगी। गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने यह बातें कहीं। सम्मेलन में सांसद चंद्रशेखर आजाद समेत तमाम वक्ताओं ने दलितों, मुस्लिमों, गुर्जर समाज के लोगों के उत्पीड़न के मुद्दे उठाए। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रदेश-देश मे दलितों, ...