किशनगंज, नवम्बर 20 -- बिशनपुर। निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। नई सरकार के तहत गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कोचाधामन विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी रही वीणा देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार मंडल,जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल, लोजपा (आर) के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार अम्बर,चिंटू कुमार, बबलू कुमार,सुनील कुमार,सदस्य बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति प्रमोद कुमार सिंह,पंचानंद साह व अन्य कार्यकर्ताओं ने सूबे में एनडीए की सरकार बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों तथा उनके सुशास...