मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पर्यटन विभाग की मांग पर लघु जल संसाधन विभाग ने सूबे के उन 604 तालाबों की सूची सौंपी है, जिनका क्षेत्रफल पांच एकड़ या उससे अधिक है। लघु जल संसाधन विभाग ने इन तालाबों के उड़ाही का काम पूरा कर लिया है। पर्यटन विभाग अब इस सूची के आधार पर इन तालाबों को पर्यटक स्थल के रूप में विकास करेगा। लघु जल संसाधन विभाग के मुख्यालय अनुश्रवण के कार्यपालक अभियंता ने तालाबों की जिलावार सूची पर्यटन विभाग के निदेशक को सौंपते हुए बताया कि इन तालाबों की उड़ाही का काम पूरा कर लिया है। इनको पर्यटन स्थल के रूप में विकासित किया जा सकता है। बताया गया है कि पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले तालाब सबसे अधिक गया जिले में मिले हैं। यहां इनकी संख्या 71 है। वहीं, मुजफ्फरपुर में पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले तालाबों की ...