भदोही, दिसम्बर 2 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में यूपी-112 पुलिस के जवानों को नवम्बर माह में सूबे में पांचवां स्थान मिला है। जबकि जोन में लगातार कई माह से टाप पर बने हुए हैं। सूचना के मात्र चार मिनट 41 सेकेंड में संबंधित के पास पुलिस के जवान पहुंचते हैं। नवंबर माह में प्रदेश स्तर पर एक अंक की गिरावट हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यूपी-112 के जवानों को चार एवं दो पहिया दोनों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। यही कारण है कि लगातार जोन में एवं प्रदेश में स्थान टाप टेन में बना हुआ है। शासन स्तर से हर माह की रिपोर्टिंग की जाती है। पूरे प्रदेश के 75 जनपदों में सूचना के बाद कम से कम समय में जवान संबंधित स्थल पर कब पहुंचे। नवम्बर माह में पीआरवी वाहनों के मौके पर पहुंचने के रिस्पांस टाईम के जोन स्तर पर की गई रैंकिंग में...