जमशेदपुर, मई 15 -- झारखंड के पांच स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। इनमें पूर्वी सिंहभूम जिले के दो केंद्र शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) बालिगुमा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) मानुषमुरिया को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। बालिगुमा राज्य का पहला यूपीएचसी बना जिसे यह सर्टिफिकेट मिला, वहीं मानुषमुरिया राज्य का दूसरा पीएचसी बना जिसे यह मान्यता प्राप्त हुई। इस तरह झारखंड में कुल पांच जन स्वास्थ्य केन्द्रों को सर्टिफिकेशन मिला। इनमें दो पूर्वी सिंहभूम, एक पश्चिमी सिंहभूम और दो पाकुड़ के हैं। पूर्वी सिंहभूम के इन दोनों केंद्रों का निरीक्षण अप्रैल के अंतिम सप्ताह में टीम द्वारा किया गया था, जिसके बाद इन्हें यह प्रमाणपत्र मिला। बालिगुमा यूपीएचसी की स्थापना 2018 में हुई थी।...