पटना, मई 29 -- बिहार सरकार का खान एवं भूतत्व विभाग सूबे में पत्थर (गिट्टी) खनन की संभावनाएं तलाश रहा है। इसको लेकर विभाग ने उन जिलों से डीएसआर (डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट) तलब की है, जहां पूर्व के वर्षों में पत्थर खनन हुआ हो। इससे पर्यावरण सहित स्थानीय स्तर पर पड़ने वाले प्रभावों का भी अध्ययन किया जाएगा। रिपोर्ट में यह जानकारी मांग गयी है कि किस जिले में किस पहाड़ के कितने एरिया में पत्थर खनन की संभावना है। इससे सरकार को कितना राजस्व मिल सकेगा। उससे निकलने वाले पत्थर की मात्रा और मुख्य मार्गों तक पहुंचाने के रूट का भी अध्ययन होगा। सभी पहाड़ों का विस्तृत डेटाबेस तैयार करेगा विभाग : मिली जानकारी के मुताबिक डीएसआर के तहत विभाग सभी पहाड़ों के ऐतिहासिक, पौराणिक और पर्यावरणीय महत्व का विस्तृत डाटाबेस तैयार किया जायेगा। इसके माध्यम से विशेष महत्व क...