मेरठ, मई 22 -- मेरठ। आम आदमी पार्टी के एक दिवसीय संकल्प एवं प्रशिक्षण शिविर में मेरठ आए पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह उड़ता रेलवे स्टेशन कहकर भाजपा एवं प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। कहा कि पूरा देश और विपक्ष साथ था, ऐसे में पाकिस्तान से पीओके ले लेना चाहिए था। सीज फायर को उन्होंने भारत से स्वाभिमान और सम्मान के साथ धोखा कहा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने के लिए शिविरों का आयोजन प्रदेशभर में कर रहे है। कहा कि सूबे पर जिला पंचायत और गांव पंचायत चुनाव पार्टी अकेले और मजबूती से लड़ेंगे। सेकुलर देश है। पार्टी देश की इस खूबसूरती को बचाने में जुटी है। बैजल भवन में उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत की. इस दौरान प्रख्यात शिक्षाविद् अवध ओझा, पूर्व विधायक दिलीप पांडे, पार्टी के वेस्ट यूपी अध्यक्ष सोम...