खगडि़या, फरवरी 23 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता सूबे में निवेश व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी पटना के विस्तार की घोषणा केन्द्रीय बजट में की गई है। इससे 6,500 से अधिक छात्रों को नए शैक्षिक अवसर मिलेंगे। यह बातें शनिवार को प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने शहर स्थित परिसदन में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बजट 2025 के माध्यम से अपने मंत्र में सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास को साकार करने का संकल्प दोहराया है। यह बजट बिहार के विकास, किसानों की समृद्धि और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। जिला प्रभारी मंत्री श्री हजारी ने कहा कि बजट बिहार, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए एक ऐतिहासिक अवसर लेकर आया है। यह राष्ट्रीय प्रगति और सामाजिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिस...