सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधान सभा चुनाव का शोर थमने के साथ ही जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सूबे में नई सरकार के गठन के बाद अब गांव की सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसे लेकर गांवों में चुनावी माहौल बनने लगा है। इसी के साथ अगले साल होने वाले गांव की सरकार यानि पंचायत चुनाव को ले गांवों का माहौल चुनावी बयार में बहने लगा है। जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, बीडीसी समेत वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी पंच पद के संभावित उम्मीदवारों ने दावेदारी व तैयारी दोनों साथ-साथ शुरू कर दी है। बताते हैं कि आरक्षण कोटि में बदलाव की संभावना को लेकर वैसे संभावित उम्मीदवार तैयारी व प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। हालांकि, पंचायत चुनाव की कोई घोषणा या तिथि में अभी छह माह से अधिक विलंब है। मगर नए साल में अप...