दरभंगा, जुलाई 18 -- लहेरियासराय। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट 2024 गुरुवार को जारी कर दी गयी है। इसमें दरभंगा राज्य स्तर पर बीते वर्ष की तरह इस बार भी चौथे स्थान पर ही रहा। हालांकि देश स्तर पर की गयी रैंकिंग में दरभंगा 21 अंक पिछड़कर 334वें स्थान पर पहुंच गया है। बीते वर्ष दरभंगा की रैंकिंग देश स्तर पर 313 थी। शहरों में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शहरी व आवास मंत्रालय ने जनवरी 2016 में पहली बार स्वच्छता सर्वेक्षण किया था। इसके बाद प्रत्येक वर्ष पूरे देश में जनवरी से फरवरी में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया जा रहा है। नगर निगम के अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर सफाई कर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन का प्रयास तो किया, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर नहीं हो सका। बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में बेहतर अंक लाने में सबसे बड़ी ब...