सीतामढ़ी, मई 14 -- मैनाटाड़। प्रखंड अंतर्गत पुरूषोत्तमपुर स्थित एक विवाह भवन में मंगलवार को राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पूरे सूबे में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है। भाजपा जदयू के सरकार के रवैये से आमजन में काफी रोष है। ग्रामीणों में सरकार के प्रति असंतोष का असर स चुनाव में देखने को मिलेगा। सभी विभागों में आम जनता का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने मैनाटाड़ और सिकटा प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं को अगले चुनाव में पूरे उत्साह से काम करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...