गोपालगंज, मई 26 -- सदर अस्पताल में सीएस ने की तैयारियों की समीक्षा कहा कि डरने की नहीं है जरूरत मगर सावधानी जरूरी गोपालगंज। हमारे संवाददाता। राज्य में कोविड के दो नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। रविवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। एडवाइजरी के तहत डीएम और सीएस को सभी अस्पतालों में दवाएं, ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर आदि की उपलब्धता रखने का निर्देश दिया गया है। सीएस डॉक्टर वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि भले ही फिलहाल कोविड के छठे लहर को लेकर कोई पैनिक की स्थिति नहीं है, लेकिन सावधानी व सतर्कता जरूरी है। बिहार की राजधानी पटना में कोविड के दो मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि गोपालगंज जिले में अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है। सीएस न...