मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर। अनामिका सूबे में एक लाख से अधिक सेक्स वर्कर हैं, लेकिन उनके बच्चों का ब्योरा नहीं है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की है। आयोग ने इन बच्चों को शिक्षा का अधिकार और रोजगार दिलाने के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है। खास यह कि सेक्स वर्कर्स के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुजफ्फरपुर की पहल नजीर बनी है। रेडलाइट इलाके में इस प्रयास से जुड़ी कार्यकर्ता नसीमा का बतौर एक्सपर्ट चयन हुआ है। सूबे से एकमात्र मानवाधिकार कार्यकर्ता चुनी गई हैं, जो इन युवाओं को प्रशिक्षण दे रही हैं। इसमें मुजफ्फरपुर चतुर्भुज स्थान की महिलाओं के बच्चों के लिए चल रही पुलिस पाठशाला को उदाहरण के तौर पर लेते हुए युवाओं को ट्रेंड किया जा रहा है। जिले में एक हजार सेक्स वर्कर, 400 बच्चों की पहचान की चुन...