मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर, अनामिका, प्रमुख संवाददाता। सूबे में इस साल 11 हजार अधिक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिलेंगे। साल 2025 में इंटर पास बच्चों की बढ़ी संख्या के आधार पर इसे बढ़ाया गया है। विभाग की ओर से जिलावार इसकी सूची जारी की गई है। 2024-25 में 85 हजार बच्चों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने का टास्क दिया गया था। इस साल यह संख्या 95 हजार से अधिक है। मुजफ्फरपुर समेत 26 जिलों में इंटर पास करने वाले बच्चे बढ़े हैं। इन बढ़े हुए बच्चों के आधार पर ही इन जिलों में 3 से 60 फीसदी तक अधिक बच्चों को क्रेडिट कार्ड मिलेगा। इंटर पास करनेवालों की संख्या में मुजफ्फरपुर सूबे में चौथे नंबर पर है। जिले में इस साल 44 फीसदी अधिक को स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड मिलेगा। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के उपनिदेशक नसीम अहमद ने इसका निर्देश दिया है। टॉप...