गोपालगंज, अक्टूबर 25 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। बिहार की अधिकांश सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अप्रत्याशित जीत हासिल करेंगे। सूबे में गुंडाराज एवं जंगलराज का खात्मा बसपा की सरकार बनने के बाद हो जाएगा। हमारी सरकार बनने के बाद सुशासन का राज और कानून का राज होगा। यह बातें राज्यसभा सांसद व बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय प्रभारी रामजी गौतम ने शुक्रवार को कहीं। वे बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के दिघवा दुबौली में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में बहुजन समाज पार्टी के हाथों में सत्ता की चाबी आने वाली है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थन में प्रचार-प्रसार तेज करने की अपील की। कहा कि हमारी सरकार बनने के ...