सीवान, नवम्बर 28 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। सूबे के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री व सीवान सदर के विधायक मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार बदला है, सीवान बदला है। एनडीए सरकार ने बिहार में शांति और सुशासन की नई पहचान स्थापित की है। बिहार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं। अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या बिहार छोड़ दें। अगर कोई अपराध करेगा तो सजा तुरंत मिलेगी। अपहरण उद्योग खत्म हो चुका है। आज यह नीतीश कुमार की कानून-व्यवस्था के प्रति कड़ी प्रतिबद्धता का परिणाम है। वे गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के सरावे, कैराताल, पाचावरा, मुड़ा, पीदौरी, ठाकुर पचलखी, सलेमपुर सहित कई गांवों में आयोजित मतदाता आभार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए सीवान की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सीवान की जन...