मुंगेर, जून 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि देश व राज्य को बाल श्रममुक्त बनाना है, इसके लिए हमें पहले प्रण लेना होगा। यह प्रण करें अपने जीवन में 14 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों से कभी सरकारी व गैर सरकारी कार्य नहीं लेंगे। यह बातें रेल थाना जमालपुर के एसएचओ स्वराज कुमार ने गुरुवार को थाना परिसर में जवानों व पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कही। उन्होंने कहा कि बाल श्रम कानून के प्रति एक एक नागरिकों को जागरूक होने की जरूरत है। ऐसा देखा गया है कि अपने स्वार्स्थ हित में कई लोग बच्चों से काम कराते हैं। ऐसा न करें। ऐसे बच्चों को काम बदलने उनका सहारा बने और उन्हें किसी तरह शिक्षित करें। वहीं समाज में बाल श्रम के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाए। मौके पर एसआई अलबीना हांसदा, प्रतिमा, अभिषेक, सन्नी कांत सिंह, अमरजीत कुमार, गुड़िया कुमारी, उजाला प्रवीण, अमीषा क...