अररिया, नवम्बर 8 -- जुमलेबाजी की सरकार को उखाड़ फेंके: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बीआईपी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने कहा कि बिहार को कमजोर नहीं बल्कि मजबूत मुख्यमंत्री की जरुरत है। ऐसा सीएम जिनके पास बिहार बदलने का विजन हो। सहनी शनिवार को सिकटी विधान सभा क्षेत्र स्थित कुर्साकांटा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मैदान में वीआइपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। मौके पर श्री सहनी ने युवाओं व महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की। वहीं कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने लोगों से जुमलेबाजी की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाना है। इसके लिए एक एक प्रत्याशी को एक एक वोट देकर विजय बनाऐं। इससे पहले सहनी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ...