पटना, नवम्बर 13 -- राज्य के 77 स्वास्थ्य संस्थानों (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) को मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं प्रदान कराने के लिए राज्य स्तरीय प्रमाणपत्र दिये गए हैं। अब ये संस्थान राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। ये सभी संस्थान राज्य के 17 जिलों के हैं। इन जिलों में भागलपुर, बक्सर, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मुजफ्फपुर, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा, वैशाली और पश्चिम चंपारण शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति ने संबंधित जिलों के सिविल सर्जनों को इन संस्थानों की सूची भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...