मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे में 411 पुलिसकर्मियों का ऐच्छिक स्थानांतरण हुआ है। पुलिस मुख्यालय ने स्थानांतरण सूची जारी कर दी गई है। स्थानांतरण होने वाले सभी पुलिसकर्मी अगले कुछ माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। सेवानिवृत्ति से पूर्व किसी ने गृह जिला को सेवा के लिए चुना है तो कोई ससुराल के जिले में ड्यूटी करेंगे। इसमें मुजफ्फरपुर जिले के नौ पुलिस कर्मी शामिल हैं। वहीं, 62 पुलिसकर्मियों की ऐच्छिक स्थानांतरण का आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द किया गया है। सेवानिवृत्ति से पूर्व पुलिस कर्मियों के ऐच्छिक स्थानांतरण का महकमे में प्रावधान है। सेवानिवृत्ति से एक साल पहले पुलिस कर्मी ऐच्छिक स्थानांतरण ले सकते हैं। ताकि, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आदि के लिए उन्हें दूसरे जिले में नहीं जाना पड़े। इसके लिए आईजी और डीआईजी के ...