बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- सूबे के 38 जिलों में 23 खेलों के लिए स्थापित 63 एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र 18 से खुलेंगे हर केन्द्र के लिए प्रशिक्षक की हुई तैनाती, 2 दिन में ज्वॉयन करने का आदेश पदभार ग्रहण की सूचना स्कूल प्रमुख, जिला खेल पदाधिकारी व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को देंगे रोजाना शाम 4 से साढ़े 4 बजे प्राधिकरण करेगा कार्यों की समीक्षा फोटो: खेल राजगीर : राजगीर का अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। सूबे के होनहार खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मुहैया कराने के उद्देश्य से एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गयी है। सूबे के 38 जिलों में 23 खेलों के लिए स्थापित 63 एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्रों को 18 अगस्त से हर हाल में खोलने का आदेश दे दिया गया है। इसके लिए हर केन्द्र के लिए अलग प्रशिक्षक की तैनाती कर दी गयी है।...