बिहारशरीफ, जून 28 -- सूबे के 38 जिलों में 23 खेलों के लिए बनेंगे 63 एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र खेल विशेषज्ञों की 6 टीमें 30 जून से दो जुलाई तक करेंगी स्थल निरीक्षण कई जिलों में पहले से चल रहे हैं केन्द्र, कई जिलों में बनेंगे नये केन्द्र फोटो: खेल-राजगीर का अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूबे के होनहार खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मुहैया कराने के लिए एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की थी। विभिन्न जिलों में करीब 45 केन्द्रों पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता था। इसमें निशानेबाजी के लिए नालंदा का कल्याण बिगहा भी शामिल था। राज्य सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए कई नये खेलों का समावेश किया है। साथ ही, कई नये केन्द्रों की भी स्थापना की जाएगी। पुराने और नये को मिलाकर सूबे के सभी 38 जिलों में 23 ख...