बिहारशरीफ, जून 3 -- सूबे के 36 कला अधिकारियों ने तेल्हाड़ा व बराबर का किया स्टडी टूर तेल्हाड़ा पहुंचकर कहा-अद्भुत साइट, अपने समय का अद्वितीय संस्थान रहा होगा फोटो : तेल्हाड़ा : नालंदा विवि के पुराना तेल्हाड़ा विवि के भग्नावशेष के पास जिला कला पदाधिकारियों की टीम। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। सूबे के 36 जिलों में तैनात जिला कला पदाधिकारियों की टीम बराबर की पहाड़ी के अलावा तेल्हाड़ा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन किया। इन अधिकारियों को स्टडी टूर के तहत सूबे के पुरातात्विक स्थलों के साथ ही संग्रहालयों का भ्रमण कराया जा रहा है। इसी क्रम में तेल्हाड़ा के बारे में बताया गया कि यह विश्वविद्यालय नालंदा महाविहार से भी पुराना था। ऐसा खुदाई से प्रमाणित हुआ है। इसमें नालंदा की शालिनी प्रकाश, पटना की कृति आलोक, गया की सुरभि बाला के साथ कला एवं...