पटना, अक्टूबर 22 -- राज्य के 3402 बालिका शौचालय मरम्मत की बाट जोह रहे हैं। 76 हजार सरकारी स्कूलों में बने 102362 शौचालयों में से ये ऐसे हैं जो उपयोग के लायक नहीं हैं। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में यह बातें सामने आई हैं। इन शौचालयों में न तो इनमें दरवाजा हैं, न कुंडी है न छत हैं। छात्राएं विद्यालय में शौचालय की मूलभूत सुविधा से वंचित हैं, लेकिन इधर विभाग अलग ही तैयारी में जुटा है। शौचालय की बुनियादी सुविधा को बहाल करने की बजाये, छात्राओं के बीच स्वच्छता किट के वितरण की तैयारी हो रही है। विभाग की ओर से राज्य की नौवीं से बारहवीं की सात लाख छात्राओं के बीच सैनिटरी पैड समेत सात तरह की सामग्रियां बांटी जाएंगी। गौर करने वाली बात यह है कि विद्यालय में बुनियादी सुविधाएं नहीं है, उन्हें दुरुस्त नहीं किया जा रहा है, लेकिन स्वच्छता किट ...