मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददता। सूबे के 33 अस्पतालों में ब्लड स्टोरेज यूनिट खोली जाएगी। इसका फैसला राज्य स्वास्थ्य विभाग ने लिया है। मुजफ्फपुर में साहेबगंज और कुढ़नी में ब्ल्ड स्टोरेज यूनिट खोली जाएगी। ब्लड स्टोरेज यूनिट खुलने से अस्पताल में खून की कमी दूर होगी। 33 अस्पतालों में ब्लड स्टोरेज यूनिट खोलने के फैसले के बाद इन अस्पतालों में संसाधन भी मुहैया कराये जाएंगे। इन अस्पतालों में ब्लड बैंक रेफ्रिजेरेटर और माइक्रोस्कोप भी लगाये जाएंगे। विभाग की तरफ से इसकी भी मंजूरी मिल गई है। राज्य में अभी 75 अस्पतालों में ब्लड स्टोरेज यूनिट चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...