पटना, अगस्त 12 -- कांग्रेस ने 17 अगस्त से शुरू होने वाली मतदाता अधिकार यात्रा के लिए जिला यात्रा समन्वयकों की नियुक्ति की है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। यात्रा राज्य के 25 जिलों से होकर गुजरेगी। यहां कुल 29 समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। सासाराम में दो और पटना में 3 समन्वयक बनाए गए हैं। ससाराम से शुरू होकर यात्रा 25 ज़िलों से गुजरते हुए पटना में स्माप्त होगी। यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के अलावा इंडिया गठबंधन के सभी दलों के वरीय नेता शामिल होंगे। वहां से औरंगाबाद होते हुए गया पहुंचेगी। बीच-बीच में सभा भी होगी। गया के बाद यात्रा नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई से गुजरते हुए लखीसराय, मुंगेर होते हुए भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा से मुजफ्फरपुर होकर आगे जाए...