पटना, अक्टूबर 31 -- राज्य के मतदाताओं को ईपिक नंबर भेजने का काम शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने डाक विभाग बिहार सर्किल की मदद से इसे भेजने का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण यानी छह नवंबर को वोट डालने वाले 23 लाख 71 हजार 228 मतदाताओं को ईपिक नंबर भेज दिया गया है। दूसरे चरण यानी 11 नवंबर के दस लाख मतदाताओं को चार नवंबर तक ईपिक नंबर भेज दिए जाएंगे। सभी मतदाताओं को समय से वोटर कार्ड उपलब्ध हो, इसके लिए डाक विभाग बिहार सर्किल विशेष अभियान चला रहा है। बता दें कि चुनाव आयोग ने पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण किया था। एक जुलाई से 30 सितंबर तक गहन पुनरीक्षण किया गया। इस दौरान मतदाताओं से 12 तरह के कागजात लिये गये। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, स्थाई निवास, जाति प्रमाण पत्र आदि देने पड़े। चुनाव आयोग की ओर से सभी मतदाताओं से...