मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, कुंदन कुमार। वर्षों से पदोन्नति की आस लगाए सूबे के करीब 20 हजार चौकीदारों की प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए हैं। सरकारी कर्मचारियों की प्रोन्नति का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण चौकीदारों को प्रोन्नति के पदानुक्रम में विहित वेतनमान के साथ उच्चतर पद का प्रभार दिया जाएगा। चूकि चौकीदार लिपिकीय संवर्ग में नहीं आते, इसलिए उन्हें दफादार और वरीय दफादार का प्रभार दिए जाने का निर्णय लिया गया है। गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार सिन्हा ने औरंगाबाद जिले से मांगे गए मार्गदर्शन के तहत यह आदेश जारी किया है। साथ ही इसकी प्रति सभी जिलों को कार्रवाई के लिए भेजी है। अपने आदेश में अवर सचिव ने कहा है कि चौकीदार सवंर्ग के कर्मियों की कार्य की प्रकृति एवं दा...